India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरे के दौरान 56 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां की है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना से भोजपुर पहुंचेंगे।
Read More: Supaul News: प्रेमी जोड़े पर बरसा कहर! ग्रामीणों ने की बेरहमी से पिटाई, जानें खबर
जानें डिटेल में
बखोरापुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 41 करोड़ 63 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन होगा। इसके अलावा, अन्य इलाकों में भी कई लाभकारी योजनाओं के लिए राशि वितरित होगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की तरफ से कुल 16 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, कपड़ा उद्योग, स्टार्टअप से जुड़ी योजनाएं, और ग्रामीण आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा जिला योजना के पदाधिकारी प्रबंधक के नेतृत्व में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के स्टॉल भी समारोह में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। ये योजनाएं राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के लिए चलाई जा रही हैं।
तमाम तैयारियां की गईं
बता दें कि समारोह को सफल बनाने के लिए जिला के अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे से भोजपुर जिले को बड़ी सौगातें मिली हैं, जिससे जिले के विकास कार्यों को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की भी समीक्षा की और लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
Read More: संदीप घोष को जेल में ऐसा क्या दिखा जिससे उड़ी नींद? CBI को भी करनी पड़ गई ये एक डिमांड पूरी