India News(इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए एक ऐसी सुविधा शुरू कर दी है जो उनकी राह को और भी ज्यादा आसान और सुलभ बना देगी। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी चांदी दिखाकर महिलाओं के लिए बिहार में पिंक बस की सुविधा शुरू की है। बिहार में आज से सिर्फ़ महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग से 20 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं राज्य के कुल 6 शहरों के लिए आज से यह सेवा शुरू कर दी गई है, इस सेवा के मुताबिक पटना के लिए 8, मुजफ्फरपुर के लिए 4, दरभंगा के लिए 2, पूर्णिया के लिए 2, भागलपुर के लिए 2 और गया के लिए 2 बसें शुरू की गईं हैं।
वहीं खबर है कि महिला ड्राइवर न होने की वजह से फिलहाल पुरुष ड्राइवर ही इन बसों को चलाएंगे। अक्सर महिलाओं को बसों में कई तरह के अत्याचारों को सहना पड़ता था। पुरुषों द्वारा उन्हें बस में भी तंग किया जाता था। लेकिन अब बिहार सरकार ने समस्या का भी हल निकाल लिया और महिलाओं के लिए पिंक बसों को सेवा में ला दिया।
बसों में रहेंगी महिला कंडक्टर
खास बात ये है कि इन सभी बसों में फिलहाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कंडक्टर ही मौजूद रहेंगी। यह बस सेवा सभी शहरी क्षेत्रों में ही उपलब्ध होगी। इसमें सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकेंगी। पिंक बस में सीसीटीवी से लेकर जीपीएस और अलार्म तक सब कुछ लगा हुआ है। पिंक बस सेवा का उद्देश्य सुरक्षित, सस्ती और सुलभ बस सेवा है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग से इन बसों को हरी झंडी दिखाई। भविष्य में कुल 166 बसों की अंतर जिला पिंक बस सेवा शुरू करने की योजना है।
जानिए रूट और टाइमिंग
पटना में, नई बसें शुरू में चार रूटों पर चलेंगी। इनमें गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ से एम्स-पटना, दानापुर और कुर्जी (बोरिंग रोड के रास्ते) और एनआईटी-मोड़ से कंकड़बाग ऑटोरिक्शा स्टैंड शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, एकतरफा यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 35 रुपये होगा। भुगतान के विभिन्न तरीके हैं जैसे प्रीपेड कार्ड, मासिक और छात्र पास। महिला बस चालक होने के बारे में अधिकारी ने कहा कि हम महिला चालकों को प्रशिक्षित भी करेंगे।