India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Health Update: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस वजह से उनके आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। बताया जा रहा है कि बदलते मौसम और ठंड लगने की वजह से सीएम को तेज बुखार हो गया है। डॉक्टर ने उने फिलहाल आराम करने की सलाह दी है।

IED Blast Chhattisgarh: नारायणपुर में आईईडी धमाके में DRG के दो जवान घायल, निजी अस्पताल में इलाज जारी

मौसम में बदलाव के कारण सीएम हुए बीमार

जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार को मौसम में बदलाव के कारण ठंड लग गई है। इस वजह से उनकी सेहत थोड़ी नासाज बताई जा रही है। गुरूवार को कैबिनेट बैठक में भी सीए की तबीयत ठीक न होने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने सुबह तक तबीयत ठीक होने का इंतजार किया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

Rahul Gandhi News: मनोज तिवारी ने कसा राहुल गांधी पर तंज! ‘अगर हम भी राहुल गांधी जी को दो-चार हाथ…’

अडानी ग्रुप के MD से सीएम करने वाले थे मुलाकात

आपको बता दें, मुख्यमंत्री को आज ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था. सीएम नीतीश कुमार को आज शाम अडाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अडाणी से भी मुलाकात करनी थी. वहीं बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में नीतीश कुमार की मौजूदगी में कई कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन होना था. लेकिन, तबीयत खराब होने की वजह से सीएम नीतीश कुमार अभी ज्ञान भवन नहीं जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजगीर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होना था. ऐसे में तबीयत खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.