India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 जनवरी से अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गोपालगंज से की। इस दौरान उन्होंने 138 करोड़ रुपये की लागत वाली 72 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सिघवलिया में 21.60 करोड़ रुपये से बने आईटीआई भवन का उद्घाटन और करसघाट पंचायत में 60 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने तालाब का निरीक्षण कर जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया।
जिले में बदला ट्रैफिक रूट
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए। सीवान और गोपालगंज से आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया। एनएच-27 पर बाइपास मार्ग पर भी वाहनों का संचालन बंद रहा। विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए और काफिले के दौरान कई प्रमुख मार्ग बंद रहे।
दूसरे चरण का समापन समस्तीपुर में
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का समापन 13 जनवरी को समस्तीपुर में होगा। मुख्यमंत्री 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा और 12 जनवरी को मधुबनी में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में चल रही योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण और जनता को नई परियोजनाओं की सौगात देना है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है, जहां वे जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की स्थिति पर नजर डाल रहे हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा, सुरक्षा को लेकर किए गए ये बड़े इंतजाम