India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar’s Pragati Yatra:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को महेशखूंट में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा और उद्घाटन करने वाले हैं। जिला प्रशासन उनकी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। डीएम अमित कुमार पांडेय और डीडीसी अभिषेक पलासिया ने बुधवार को महेशखूंट में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हर कार्य समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

महेशखूंट में बिहार का सबसे बड़ा पशु आहार कारखाना

मुख्यमंत्री इस दौरान महेशखूंट में बिहार के सबसे बड़े पशु आहार कारखाने का उद्घाटन करेंगे। एनएच चौराहा के पास बन रहा यह कारखाना राज्य में तीसरे स्थान पर होगा। इसका निर्माण युद्धस्तर पर जारी है, और फरवरी 2025 तक इसे पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य है। कोनफोर्ट, पटना द्वारा बन रहे इस कारखाने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे और पशुपालन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़

जोरदार स्वागत की तैयारी

महेशखूंट पंचायत की मुखिया श्वेता कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वागत भव्य होगा। उन्होंने कहा, “सीएम नीतीश कुमार बिहार को एक परिवार मानते हैं और विकास की गति को तेज बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी योजनाएं हर गांव और शहर तक पहुंच रही हैं।”

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर

डीएम अमित कुमार पांडेय ने अधिकारियों को हेलिपैड, पार्किंग व्यवस्था, सभास्थल और सुरक्षा इंतजामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार को सुरक्षा का विस्तृत खाका तैयार करने को कहा गया। मुख्यमंत्री की यह यात्रा राज्य में विकास की निरंतरता का प्रतीक है महेशखूंट के पशु आहार कारखाने के उद्घाटन के साथ यह यात्रा क्षेत्रीय विकास में एक नई दिशा तय करेगी। स्थानीय लोग इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे क्षेत्र में समृद्धि और प्रगति को बल मिलेगा।

नीतीश कुमार ने बड़े नेताओं का पत्ता काट गुमनाम चेहरे पर खेला दांव, बिहार उपचुनाव के लिए कौन है CM का तुरुप का इक्का?