India News (इंडिया न्यूज), BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) को रद्द करने और वापिस परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बता दें, सुनवाई टलने का कारण न्यायाधीश के अवकाश पर रहना बताया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी 2025 को होने की संभावना है।
शिक्षकों के मनचाहे ट्रांसफर की मांग! पुष्पम प्रिया चौधरी ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र
अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, परीक्षा में धांधली का आरोप
बता दें, 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं, लेकिन परीक्षा में धांधली के आरोपों के चलते अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को पटना की सड़कों पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस से झड़प की भी नौबत आ गई। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन अदालत ने पटना हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था। ऐसे में, पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका फैसला सरकार और आयोग के जवाब पर निर्भर करेगा। हालांकि, न्यायाधीश के अवकाश के कारण शुक्रवार को इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
पहले की सुनवाई में कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से किया था इनकार
जानकारी के अनुसार, इससे पहले, 16 जनवरी को इस मामले में हुई सुनवाई में पटना हाईकोर्ट ने परीक्षा रद्द करने और परिणाम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के चलते पटना हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। ऐसे में 4 फरवरी से अदालत में सामान्य कार्यवाही शुरू होगी और बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हो सकती है। सभी की नजरें अब पटना हाईकोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं* कि क्या परीक्षा दोबारा होगी या फिर आयोग का निर्णय बरकरार रहेगा।
महाकुंभ भगदड़ में मृतकों की तस्वीरें मेला प्रशासन ने की जारी, पहचान के बाद ही दिखाए जा रहे शव