India News (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि पार्टी ने आदिवासी नेता किरोड़ीलाल मीणा को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया, लेकिन हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे बलात्कार के आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

16 फरवरी से मौसम लेगा बड़ी करवट, कहां- कहां होगी बर्फबारी और बारिश, IMD के अपडेट में जानें

बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी शायद राम रहीम की तरह बलात्कार के आरोपी को भी सम्मानित करने का काम कर सकती है, क्योंकि बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र इस मामले में पूरी तरह से बेमिसाल है। किरोड़ी लाल मीणा को यह नोटिस राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से जारी किया गया है, जिसमें उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता को लेकर जवाब मांगा गया है।

दरअसल, मीणा ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया था कि उनकी जासूसी की जा रही है और फोन टैप किया जा रहा है। मीणा के इस आरोप के बाद राजस्थान में राजनीति गरमा गई और विधानसभा में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही पप्पू यादव ने हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे बलात्कार के आरोपों का भी जिक्र किया।

पीड़िता ने बड़ौली पर लगाए आरोप

एक महिला ने आरोप लगाया था कि बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल ने जुलाई 2023 में हिमाचल के कसौली में उसके साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि, बड़ौली ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में बीजेपी के रवैये पर सवाल उठाते हुए पार्टी की दोहरी नीति को लेकर तीखा हमला किया है।

माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नगर निगम पर उठे सख्त सवाल, व्यवस्था में दिखी कमी