India News (इंडिया न्यूज), Pandit Dhirendra Krishna: बिहार के गोपालगंज प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम वाले बाबा 6 मार्च से 10 मार्च तक बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत स्थित रामनगर गांव में राम जानकी मठ परिसर में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

क्या बताया महंत हेमकांत शरण देवाचार्य ने

बता दें, रामनगर मठ के महंत हेमकांत शरण देवाचार्य ने बताया कि हनुमंत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।ऐसे में, कथा की शुरुआत से पहले 5 मार्च को एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो रामनगर मठ से लखरांव शिव मंदिर तक जाएगी और फिर वापस मठ पहुंचेगी।

Bihar Government: बिहार का यह जिला हो सकता है मालामाल, मिल सकता है प्राकृतिक गैस का भंडार, जानें कब होगी प्रक्रिया शुरू

60 एकड़ जमीन में बनेगा भव्य पंडाल

जानकारी के मुताबिक, कथा स्थल के लिए मठ के समीप करीब 60 एकड़ जमीन में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसे मेरठ से आए कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी टीम के ठहरने के लिए मठ परिसर में स्थित आधुनिक गेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है। अन्य साधु-संतों के लिए विशेष कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

भीड़ उमड़ने की संभावना

कथा के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आयोजकों ने प्रशासन से सहयोग की अपील की है। सोशल मीडिया पर भी गोपालगंज के लोग इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह व्यक्त कर रहे हैं। वे खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनके जिले में आ रहे हैं।

बार चुनाव से लौटते समय वकील की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम, जानिए पूरा मामला