India News (इंडिया न्यूज),Patna Junction Bomb: पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी ने रेल पुलिस को इस बात कि सूचना दी कि प्लेटफार्म संख्या 8 पर ट्रेन संख्या 6321 पटना-गया पैसेंजर के आगे बम हैl इसके बाद तमाम अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए। आनन-फानन में जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच शुरू की गई।

भारत ने नहीं इस चीज ने किया पाकिस्तान के दिल को जलाकर राख, देख सदमे में आएं मुसलमान;शहबाज शरीफ की उड़ी नींद

पटना रेल पुलिस ने जांच में पाया कि इंजन के आगे सुतली में बांधा हुआ बम जैसा कोई वस्तु है। इसको लेकर पटना रेल पुलिस ने बम स्क्वायड टीम को सूचित किया, इसके बाद बम स्क्वायड की टीम ने उसे वस्तु की जांच की, जांच में यह पाया गया कि संदिग्ध पाए गए चीज में बम जैसा कुछ भी नहीं है।

पटना रेल एसपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है। वहीँ, रेल पुलिस इस बात की जानकारी में जुटी है कि आखिर उस बम जैसे वस्तु को ट्रेन के पटरी के आगे कौन रख कर गया है।

चीन में मौत के वायरस ने मचाया आतंक! लगातार बढ़ रहे हैं मौत के आकड़े, क्या एक बार फिर आने वाला है कोरोना वाला काल ?