India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गोपालगंज जिले के उचकागांव में अरविंद यादव की हत्या के मामले में नाराजगी व्यक्त की और यादव समाज पर जमकर निशाना साधा। रविवार (19 जनवरी) को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि गोपालगंज, सीवान और छपरा में यादव समाज के लोग अपराधियों को ही समर्थन देते हैं।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

उनका आरोप था कि इन इलाकों के लोग वोट तो अपनी जाति को ही देते हैं, चाहे अपराधी हो या राजनेता। पप्पू यादव ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में बड़े-बड़े हादसे होते हैं, लेकिन यादव समाज के नेता कभी वहां नहीं आते। उनका आरोप था कि वोट की राजनीति में इन नेताओं की कोई संवेदना नहीं होती और वे चुनावी चक्कर में ही रहते हैं।

Robbery Crime: PNB बैंक की दीवार के पीछे खोदा 5 फीट गड्ढा, चोरों की थी बड़ी प्लानिंग, जानकर रह जाएंगे दंग

पप्पू ने यह भी कहा कि इन नेताओं को घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यादव समाज ने इन्हें वोट दे रखा है। चिराग पासवान पर भी पप्पू यादव ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सीवान और गोपालगंज में जो लोग चुनाव लड़ते हैं, वे महात्मा गांधी या सुभाष चंद्र बोस नहीं होते। ये लोग हेलीकॉप्टर से आते हैं और चुनावी समीकरण बदलने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके साथ बड़े-बड़े शूटर होते हैं।

CBI से करेंगे जांच की मांग

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि 31 मार्च के बाद वे लोकसभा में अरविंद यादव की हत्या और अन्य हत्याओं के मामलों को उठाएंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि यादव समाज को समझने की जरूरत है कि यह वोटबैंक नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा का मामला है।

Bihar Crime: IAS अफसर के गांव में ठगी का ऐसा गंदा खेल! लोन और एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देते थे झांसा