India News (इंडिया न्यूज),Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह पहली बार है जब धमकी देने वाले ने खुद का चेहरा दिखाते हुए वीडियो के जरिए संदेश भेजा है। वीडियो में वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है। उसने कहा है कि वह 5-6 दिनों में सांसद पप्पू यादव को जान से मार देगा। पप्पू यादव को इससे पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है।
इस मुस्लिम देश ने मचाया तहलका! इन देशों की खैर नहीं
PA को भेजा वीडियो, कहा- मिशन पूरा करेंगे
धमकी देने वाले ने कहा, ‘हम बिश्नोई टीम से बात कर रहे हैं, अपने एमपी से कहिए कि बिश्नोई साहब से माफी मांगें।’ धमकी देने वाले ने कहा कि ‘आपके साहब अखाड़े की बात करते हैं, तारीख तय कर देते हैं, फीस तय कर देते हैं, फिर चुनावी अखाड़ा नहीं करते, जो बीच में आएगा उसे मार दिया जाएगा। बार-बार कहा जा रहा है कि वह माफी मांगें। हमें आदेश मिला है। हम पटना पहुंच गए हैं। अगर वह माफी मांगते हैं तो हम वापस चले जाएंगे। नहीं तो जिस अभियान में हम हैं, अगर हमें आदेश मिला है तो मार देंगे, अपने साहब को संदेश दे दें।’
कई बार मिल चुके हैं धमकी भरे मैसेज
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे हैं। अब तक करीब 60 से 70 मैसेज, एसएमएस, कॉल आ चुके हैं, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि धमकी देने वाला शख्स कौन है, कैसा दिखता है? इस बार पहली बार धमकी देने वाले ने अपना चेहरा दिखाया है। उसने वीडियो बनाकर और फोटो भेजकर धमकी दी है। धमकी देने वाले ने खुद को गैंग बिश्नोई टीम, बिहार का सदस्य बताया है। इससे पहले धमकी देने वाले एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्णिया पुलिस के मुताबिक उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है, जबकि पप्पू यादव का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी का लॉरेंस से संबंध है।