India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के तीन प्रमुख नेताओं को खुली चुनौती दी है। इन नेताओं में एक बिहार सरकार के मंत्री, एक जेडीयू प्रवक्ता और एक पूर्व सांसद शामिल हैं। हालांकि, पप्पू यादव ने इन नेताओं के नाम का उल्लेख नहीं किया। पप्पू यादव ने यह बयान रविवार 8 दिसंबर को पूर्णिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।
नेताओं की तुलना करी कुत्ते से
पप्पू यादव ने बिना नाम लिए एक पूर्व सांसद को चेतावनी दी, कहां कि “गाली-गलौज की भाषा छोड़ दीजिए। मैं जिस दिन फैसला कर लूंगा, तो मेरे प्यादे से लड़ने की भी उनकी औकात नहीं होगी।” उन्होंने कहा कि वे इन तीनों नेताओं पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दर्ज करेंगे। इसके अलावा, पप्पू यादव ने इन नेताओं की तुलना कुत्ते से भी की।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर करी कड़ी निंदा
आरजेडी के प्रवक्ता से गालियां
सांसद ने आलोचना करते हुए कहा कि यह नेता गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं और इनकी मदद उन्होंने की थी। एक जेडीयू प्रवक्ता को लेकर पप्पू यादव ने कहा, “पटना में बैठकर वह आरजेडी के प्रवक्ता से गालियां खाते हैं क्योंकि वह उसी जाति के हैं।” पप्पू यादव ने अपील की कि यदि किसी को आलोचना करनी हो तो वह तथ्यों और सत्य के आधार पर करें, ना कि बेबुनियाद बातों से समाज का माहौल खराब करें।
जान से मारने की धमकियां
पप्पू यादव ने यह भी बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की अंतिम सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी। पप्पू यादव ने लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
मिर्ची से भरा ट्रक पलटने पर गुस्साए चालकों ने NH-44 पर लगाया जाम, जमकर हुआ हंगामा