India News (इंडिया न्यूज),Bihar: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से सवाल किए। उन्होंने GST, नोटबंदी, रोजगार संकट और महाकुंभ मेला अनियमितता जैसे मसलों को लेकर सरकार की नीतियों पर तीखा विरोध जताया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया में AIIMS की स्थापना और उच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने की मांग भी की।
फर्क नहीं पड़ेगा
पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने हमेशा से पूर्णिया के लिए AIIMS की डिमांड की है और इसे सरकार के समक्ष भी उठाया है। उन्होंने यह भी बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में दो-तीन जगह हाई कोर्ट के बेंच हैं। इसी प्रकार पूर्णिया में भी हाई कोर्ट का बेंच होना चाहिए। पप्पू यादव ने कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में मखाना जैसे उत्पाद का बड़ा योगदान है, लेकिन इसे एक बोर्ड के गठन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
विकास हो सके
पप्पू यादव ने लोकसभा में अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब फैक्ट्रीज बंद हो जाएंगी और फूड प्रोसेसिंग पर कोई ध्यान नहीं देगा, तो इसका क्या असर होगा? उन्होंने अपनी बात में डालमिया नगर, चीनी मिल, पेपर मिल, दालचीनी मिल, सिल्क मिल, बंदूक फैक्ट्री और जूट मिल जैसी कई बंद फैक्ट्रियों का उदाहरण दिया। पप्पू यादव ने बताया कि बिहार के इन इलाकों से सबसे अधिक पलायन होता है और यहां के लोग दिल्ली में बड़ी परेशानियों का सामना करते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पूर्वांचल के लिए एक मंत्रालय का गठन किया जाए, जिससे इस क्षेत्र का नियमित और समग्र विकास हो सके।