India News (इंडिया न्यूज), Patna Accident News: पटना जंक्शन पर एक युवक के जिंदा जलने का मामला सामनेआया है। इस घटना को देखने के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। खबरों की माने तो पटना जंक्शन स्थित फुट ओवर ब्रिज से एक शख्स ने अचानक से छलांग लगा दी।

हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक

इस दौरान युवक वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही युवक जिंदा जल गया। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। युवक शाम को प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 के बीच टहल रहा था। इस दौरान वह फुट ओवर ब्रिज पर पहुंच गया। यहां भी उसने दो-तीन चक्कर लगाए और इसके बाद ब्रिज पर लगे 5 फीट ऊंचे जाल पर चढ़ गया।

NDLS Stampede: केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जताया दुख, कहा- यह घटना बेहद…

इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, युवक जाल से कूद गया, लेकिन छंलाग लगाने के बाद युवक वहां से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। तार के संपर्क में आते ही युवक के शरीर में आग लग गई और वह जिंदा ही जल गया। जलने के बाद युवक रेलवे ट्रैक पर जा गिर।

मौके पर हुई मौत

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग डर के इधर-उधर भागने लगे। युवक ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।