India News (इंडिया न्यूज), Patna Bomb Blast: बिहार की राजधानी पटना से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। पटना के दरभंगा हाउस परिसर में बम विस्फोट की सूचना मिली है। पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार यानी की आज दोपहर जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका गूंज उठा, तो वहीं इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।

CCTV में कैद हुआ आरोपी

खबरों की माने तो संस्कृति विभाग के HOD प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार पर हमला किया गया है। इस हमले में शामिल होने वाला अपराधी वहां पर लगे CCTV में नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कार पर बम फेंकता हुआ नजर आ रहा है। CCTV के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है, तो वहीं इस घटना के बाद टाउन एएसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंचीं।

बिहार सरकार का बड़ा प्लान! इस साल 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, नौकरी देने में No. 1 बना राज्य

बता दें कि घटना के बाद पटना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है और परिसर के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में छात्रों और शिक्षकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच करने में जुट गई है और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है।