India News (इंडिया न्यूज), Greenfield Fourlane Expressway: पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा। केंद्रीय वित्त समिति की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रेजल कमेटी (PPPAC) से मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले निर्माण के लिए राशि जारी होने की उम्मीद है। खबरों की माने तो मार्च में कमेटी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी दे देगी। 120 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड (नई सड़क) फोरलेन का निर्माण 3209 करोड़ रुपये की लागत से होना है, जिससे 5 जिलों के लोगों को फायदा मिलने वाला है।

UP Ka Mausam: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट

पटना से सासाराम तक मिलेगी सुविधा

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी 27 सितंबर को केंद्र सरकार से मिली थी। NHAI ने टेंडर जारी कर दिया है। निर्माण के लिए ठेकेदार 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पटना-आरा-सासाराम NH- 119A के निर्माण के लिए सोन नदी पर चार लेन का पुल बनाया जाएगा। यह सड़क आरा शहर के बाहर से गुजरने वाली है। भोजपुर के दक्षिणी हिस्से से पटना जाने वाले वाहन आरा शहर से गुजरे बिना ही पटना की ओर आ जाएंगे, तो वहीं सासाराम से पटना आने में समय की बचत होगी।

इस देश में नेताओं की रैली में हुआ खूनी खेल, मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आंकड़े सुन उड़ जाएंगे होश

इन 5 जिलों को मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि पटना से आरा होते हुए सासाराम तक सड़क बनने से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास और सासाराम की सड़कें एक दूसरे से जुड़ जाएंगी। नौबतपुर, अरवल, सहार, पीरो, हसन बाजार, संझौली और नोखा के लोगों को फायदा होगा। भोजपुर, अरवल, रोहतास, सासाराम होते हुए पटना से वाराणसी जाने में भी सुविधा होगी। सड़क का निर्माण 2 पैकेज में तैयार होने वाला है। पहले पैकेज में सासाराम से आरा के बीच करीब 75 किलोमीटर सड़क बनेगी। दूसरे पैकेज में आरा से पटना के बीच करीब 45 किलोमीटर सड़क बनेगी। इसके लिए 760 करोड़ रुपये में 550 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। सोन नदी पर 3 किलोमीटर लंबा फोर लेन पुल भी बनेगा। भारत सरकार ने इस सड़क को एनएच 119ए का दर्जा दिया है।