India News (इंडिया न्यूज), Patna Junction: प्रयागराज के महाकुंभ की जैसे-जैसे अंतिम तारीख पास आ रही है। वैसे-वैसे कुंभ जाने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन उससे पहले कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से जुड़ी एक और दुखद घटना सामने आई है। 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं। यह भगदड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई।
पटना रेलवे स्टेशन में लगी श्रद्धालुओं की भीड
खबरों की माने तो महाकुंभ में जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। बिहार से भी महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। दिल्ली के बाद पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Patna Junction Railway Station) समेत बिहार के तमाम स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि आरक्षित बोगियों में सुई रखने तक की जगह नहीं है।
मिल गया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ का विलन? वो गलतियां जिसने लील ली 18 लोगों की जान
तो वहीं, RPF और पटना grp के जवान बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। भागलपुर से प्रयागराज स्टेशन होते हुए आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की इतनी भीड़ थी कि RPF के पसीने छूट गए। स्लीपर को पूरी तरह से पैक कर दिया गया था।
दिल्ली भगदड़ में कई लोगों की मौत
आपको बता दें कि लोगों की भीड़ इतनी थी कि रिजर्वेशन वाले यात्री अपनी ट्रेन ही नहीं पकड़ पाई। इस दौरान 100 से ज्यादा यात्रियों की ट्रेन छूट गई और हजारों यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। तो वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस घटना पर पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई बड़े राजनेताओं ने शोक जताया है।
UP में यहां शराब की कीमत में भारी छूट, खरीदने वालों की लग गई कतार; रेट जानकर हर कोई दंग
घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अचानक आई भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। अचानक आई भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।