India News (इंडिया न्यूज) Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, गांव देवरिया में बहू के प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर एक महिला की तेज धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान गुड्डी देवी, पत्नी मनीष यादव, निवासी देवरिया, सिगोड़ी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

BPSC TRE Result: बिहार शिक्षक भर्ती-3 का रिजल्ट हुआ जारी!जानें पूरी डिटेल

जानें पूरा मामला

इस सनसनीखेज घटना के बारे में जानकारी देते हुए पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि आरोपी सुंदर यादव, पिता रविंद्र यादव, ने पहले गुड्डी देवी पर तेज धारदार हथियार से हमला किया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से तेज धारदार हथियार, एक देसी कट्टा, मिस फायर गोली और एक खोखा बरामद किया है। इसके साथ ही, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस जुटी जांच में

जांच के दौरान, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुंदर यादव का मृतका की बहू श्रीमती देवी के साथ राजस्थान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव लौटने के बाद भी सुंदर यादव ने बहू पर नजर बनाए रखी थी, जिसका गुड्डी देवी विरोध कर रही थीं। इसके अलावा, इसी विरोध के चलते आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Jhansi Hospital Fire: झांसी हादसे पर अखिलेश यादव और मायावती ने व्यक्त किया शोक, जानिए क्या कहा