India News (इंडिया न्यूज), Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार दिल्ली में शादी समारोह में शामिल होने के बाद पटना लौटने के दौरान पहली बार अलग तेवर और कलेवर में नजर आए। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिव निशांत कुमार ने एक बार फिर अपने पिता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बिहार की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में वोट देकर जिताने की अपील की।
नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि मेरे पिता ने 19 सालों में बिहार में अच्छा विकास का काम किया है इसलिए जनता को चाहिए कि उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाए, तो वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे सवाल को सिरे से खारिज कर दिया और और कहा की उनका स्वास्थ्य बिल्कुल अच्छा है।
पिता के स्वास्थ्य पर निशांत ने क्या कहा?
बेटे निशांत कुमार ने पिता नीतीश कुमार की तबीत को लेकर कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। जनता से फिर अनुरोध करता हूं कि पिताजी ने 19 साल में बतौर सीएम बहुत अच्छा काम किया। उन्हीं को फिर से चुनिए। जनता के लिए पिताजी बहुत काम करते हैं। जनता को भी उनके बारे में सोचना चाहिए। पिताजी को फिर से लाइए। सरकार बनाइए। विकास का काम होता रहेगा। जब निशांत कुमार से पूछा गया कि क्या आप सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं? तो इस सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।