India News (इंडिया न्यूज), Patna Road Accident: पटना के फतुहा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर पटना बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार की रात सड़क हादसा देखने को मिला। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है। खबरों की माने तो रात करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
तो वहीं, स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर हंगामा किया और ट्रैक्टर में आग लगा दी। पथराव भी किया गया। हंगामे के कारण चौराहे के दोनों तरफ पुराने स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बता दें कि सीमेंट लदा ट्रैक्टर फतुहा महारानी चौक से फैक्ट्री एरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान चौराहा पार कर रहा एक युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घटनास्थल के पास नोहट इलाके के रहने वाले स्वर्गीय नगीना यादव के 26 वर्षीय पुत्र शानू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद वाहनों में तोड़फोड़
आपको बता दें कि घटना के बाद से चौराहे पर काफी भीड़ जमा हो चुकी थी। लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, चौराहे पर लगे CCTV तोड़ दिए और कई दुकानों और वाहनों में भी तोड़फोड़ की। बाद में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और चालक की तलाश जारी है।