India News (इंडिया न्यूज), Rohtas News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने का संकेत दिया है। हालांकि, उन्होंने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें, वे फिलहाल डेहरी, काराकाट, नोखा और दिनारा जैसे क्षेत्रों में लगातार लोगों से मिल रही हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं।

‘ट्रॉफी जीतो या नहीं, भारत को जरूर हराना…’ PM Shehbaz ने पाकिस्तानी टीम के सामने रख दी बड़ी मांग, सुनकर सदमें में आ गए खिलाड़ी

जल्द करेंगी सीट की घोषणा

जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह ने कहा कि वे जल्द ही अपनी विधानसभा सीट की घोषणा करेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पसंद से ज्यादा *जिस पार्टी को वे ज्वाइन करेंगी, उसकी पसंद महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में, ज्योति सिंह ने बताया कि उन्हें डेहरी और काराकाट, दोनों क्षेत्रों से काफी प्यार और समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा, ज्योति सिंह ने कहा कि जहां भी वे जा रही हैं, *महिलाएं उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत कर रही हैं। घर की बुजुर्ग महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देते हुए खोईछा दे रही हैं। इससे साफ है कि जनता में उनके चुनाव लड़ने को लेकर सकारात्मक माहौल है।

राजनीति में सक्रिय भूमिका

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने आरा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। चुनाव के बाद पवन सिंह का इलाके में दौरा नहीं हुआ, जबकि ज्योति सिंह लगातार जनता से जुड़ी रहीं। वे निजी और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेती रहीं और राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी जाहिर करती रहीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वे किस पार्टी से जुड़ती हैं और *कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं*। जनता और पार्टी के फैसले के बाद जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होगी।

दिल्ली चुनाव परिणाम पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान कहा- ‘परिणाम उम्मीद पर…’