India News(इंडिया न्यूज)Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। उन्होंने कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की। इसके बाद से ही बिहार की सियासी फिजा में यह सवाल तैर रहा है कि क्या वह एनडीए में शामिल होने जा रही हैं?

नशीली दवा खिलाकर पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया ऐसा घिनौना काम कि…

PM मोदी और सीएम नीतीश की तारीफ में क्या बोलीं?

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि शायद ही कोई दूसरा पीएम देश के लिए इतना कर पाए जितना उन्होंने किया है। आज दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है। सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए ज्योति ने कहा, “उन्होंने बिहार की महिलाओं के लिए प्रेरणादायी काम किया है। महिलाएं अब नौकरी, राजनीति और हर क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।आज मैं रात में भी बिना किसी चिंता के अपने घर जा सकती हूं। यह सब मुख्यमंत्री के काम का नतीजा है। सीएम नीतीश के कार्यकाल से पहले महिलाएं रात में बाहर निकलने से घबराती थीं।”

किस सीट से लड़ेंगी चुनाव ?

ज्योति सिंह इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रोहतास जिले के दौरे पर हैं। यहां पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आप किस सीट से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि जनता जहां से आशीर्वाद देगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी पार्टी से सिंबल नहीं मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है।

मालूम हो, 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंगर औरत अभिनेता पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से टिकट दिया था। टिकट मिलने के बाद उनके गानों पर विवाद हो गया और इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामान करना पड़ा था।

IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस