India News (इंडिया न्यूज), PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की सोमवार को बिहार पहुंते हैं। PM मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। बिहार के भागलपुर में PM मोदी के बटन दबाते ही देशभर के किसानों के मोबाइल बजने लगे। 19वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या 9.80 करोड़ है, जबकि उनके खातों में 22,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो अपने मोबाइल पर बैंक का मैसेज जरूर चेक करें।

किसे नहीं मिला लाभ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सरकारी नौकरी करने वाले या फिर ₹10,000 प्रति माह पेंशन पाने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है। इसी के साथ, जिन किसानों के नाम पर व्यावसायिक जमीन या संस्थागत जमीन है, उन्हें भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने वाला है। इसके अलावा आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। मौजूदा या पूर्व सांसद,  विधायक, मंत्री, मेयर, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशों से जुड़े किसान भी इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने किया संगम स्नान, इंतजामों पर CM योगी की खूब तारीफ की

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जारी करने के बाद PM मोदी ने कहा कि देशभर के किसानों के खातों में एक क्लिक पर करीब 22,000 करोड़ रुपए पहुंच गए हैं। यहां भी कुछ लोगों ने अपना मोबाइल निकालकर पैसे चेक किए तो उनकी आंखों में खुशी देखने को मिल रही है। बिहार के 75 लाख किसानों के 1600 करोड़ रुपये भी उनके खातों में पहुंच गए हैं। मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं।

PM मोदी ने आगे कहा कि पिछले एक दशक में हमने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए। पर्याप्त और सस्ते खाद चाहिए। किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए। पशुओं को बीमारियों से बचाना चाहिए और आपदाओं के दौरान नुकसान से बचाना चाहिए।

किसानों के लिए किए गए ये काम

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में गंगाजी पर फोर लेन पुल निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। बिहार में हर साल बाढ़ की वजह से किसानों का काफी नुकसान होता है। इसके लिए भी हमारी सरकार हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस साल बजट में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए सहायता की घोषणा की गई है। इस परियोजना से 50 हजार एकड़ भूमि सिंचाई के दायरे में आएगी। NDA सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है।