India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है ऐसे में बीजेपी भी अब चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्टिव हो गई है। जिसके चलते ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक मेगा रोड शो किया।

UP Weather Today: उमसभरी गर्मी ने UP वालों को मिलने वाली है राहत, जानिए किस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, IMD ने कर डाली भविष्यवाणी

तैयार हुई चुनावी रणनीति

इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। वहीं कहा जा रहा है कि इस बैठक में खासतौर पर चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। वहीँ ये भी कहा जा रहा है कि, इस बैठक में बीजेपी ने बिहार चुनाव को जीतने का भी रोडमेप तैयार कर लिया है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सुबह से यह मेरा छठा कार्यक्रम है, लेकिन आप लोगों के साथ बैठकर मैं फिर भी ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। भाजपा की ताकत उसके मजबूत बूथों में है, इस पर पूरे मन से काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरे एनडीए को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए। पार्टी के सभी मंचों पर समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने एकजुट होकर चुनाव लड़ने और लोगों के बीच जाकर उनकी आकांक्षाओं को सही तरीके से समझने की कोशिश करने की भी सलाह दी।

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों की राजनीतिक सूझबूझ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे अच्छी है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार के लोगों ने 1952, 1957 और 1962 में कांग्रेस को मौका दिया लेकिन 1967 में उसे सत्ता से बेदखल कर दिया। बिहार ने 1967 में देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाकर वंशवाद की राजनीति को नकार दिया।

दिल्लीवाले आज रहें सावधान! फिर सिर पर मंडराएगा आंधी-तूफान का संकट, IMD ने दी खुली चेतावनी