India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरा PM मोदी बिहार 2025 मिशन का शुभारंभ करेंगे। इस बात की जानकारी बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार का सफाया हुआ और दिल्ली की जनता ने आपदा को अवसर में बदला है, वैसा ही आपको बिहार में भी देखने को मिलेगा।
भागलपुर को करोड़ों की सौगात देंगे PM
तो वहीं, एक नीजि मीडिया से बात करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है, जिस तरह से भागलपुर में लोगों में उत्साह का भी माहौल है। उससे साफ है कि 24 फरवरी भागपुर में प्रधानमंत्री का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है। इस दिन PM मोदी बिहार को 20 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देने वाले हैं।
Yogi सरकार के सामने अब ये कौन सी नई मुसीबत, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब…
उनकी इच्छा लंबी उम्र जीने की
राजद अध्यक्ष लालू यादव के इस बयान पर कि जब तक हम यहां हैं, बिहार में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे। इस को लेकर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उनकी इच्छा लंबी उम्र जीने की है, लेकिन वो BJP को सरकार बनाने से नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े रथ को भी रोका था, आज भव्य श्री राम मंदिर बन गया है। जब भी हमें रोकने की कोशिश हुई, हम आगे बढ़े हैं। राजद नेता के वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजद की संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद का चरित्र दिन-रात बदल रहा है।