India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बिहार पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में भेजी जाएगी। यह बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
मखाना किसानों के साथ शिवराज सिंह की बैठक
पटना में बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया। शिवराज सिंह ने बताया कि बजट में ‘मखाना बोर्ड’ के गठन का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर सरकार किसानों से भी सुझाव ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी इस विषय पर चर्चा करेंगे ताकि मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।
Bihar Crime: “इंस्पेक्टर का भी होगा हिस्सा…” खुलेआम दरोगा मांग रहे थे रिश्वत, अब SP ने लिया ऐसा एक्शन, विभाग में मचा हड़कंप
पटना से शिवराज सिंह दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की। उन्होंने मखाना रिसर्च सेंटर का दौरा किया और इसकी खेती और प्रोसेसिंग की बारीकियों को समझा। इतना ही नहीं, वे खुद कीचड़ से भरे खेत में उतरकर किसानों के साथ रोपनी करते भी नजर आए। इस दौरान उनके साथ सांसद हरिभूषण ठाकुर बचौल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा भी मौजूद थे।
शिवराज सिंह की सराहना, किसानों के लिए बड़ा संदेश
पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह केवल दफ्तर में बैठकर काम करने वाले नेता नहीं हैं। वे जमीन से जुड़े नेता हैं और खुद खेत में उतरकर किसानों के साथ काम कर रहे हैं, जो उनके सच्चे किसान हितैषी होने का प्रमाण है।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। भागलपुर में आयोजित सभा में पीएम किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
भागलपुर में पीएम मोदी की रैली पर सबकी नजरें
प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर बिहार के किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस दौरान वे किसानों से सीधा संवाद करेंगे और कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। पीएम की इस यात्रा से बिहार के कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।