India News (इंडिया न्यूज), Rohtas Murder: बिहार के रोहतास जिले में स्वर्ण व्यवसायी सूरज कुमार की हत्या के कारणों का खुलासा किया है। बता दें, 22 अगस्त को डेहरी के बड्डी मोड़ के पास सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में, रोहतास एसपी रौशन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हत्या की साजिश मृतक सूरज के पुराने कारोबारी सहयोगी प्रदीप कुमार सोनी ने रची थी। सूरज की मेहनत और लगन से उसकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ रही थी, जिससे प्रदीप के व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा था।

Mainpuri Crime: दलित लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला! शव की हालत देख कांप गई रूह

जानें पूरा मामला

बता दें, प्रदीप ने सूरज की हत्या के लिए अपराधी सुरेश चौरसिया को 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी। 22 अगस्त को पांच अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। साथ ही, पुलिस ने साजिशकर्ता प्रदीप कुमार सोनी, मुख्य शूटर सुरेश चौरसिया और लाइनर असगर साह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इसके अलावा, मृतक सूरज का प्रदीप की विधवा बहन के घर आना-जाना भी विवाद का कारण बना।

मामले पर कार्रवाई रहेगी जारी

ऐसे में, एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। सुरेश चौरसिया पहले भी कुदरा में बाइक चोरी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर चुका है। सभी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। साथ ही, पुलिस ने मृतक के परिवार को भरोसा दिलाया है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस उद्भेदन के बाद इलाके में राहत का माहौल है।

चाहकर भी वोट नहीं डाल सकते बॉलीवुड के ये 9 सितारे, भारत में कमाते हैं लेकिन असलियत जानकर चौंक जाएंगे फैंस