India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: भागलपुर जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई की, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरूखाल पंचायत के मिलिकबस्ती गांव निवासी हसीबुल हक (30) के रूप में हुई है। हसीबुल पर मवेशी व्यापारी से लूटपाट करने का आरोप था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

परिजनों का आरोप है कि जब हसीबुल के भाई, जो थाने में चौकीदार हैं, को यह बताया गया कि उनके भाई का नाम लूटपाट में सामने आया है, तो उन्होंने उसे थाने में सरेंडर कराया। लेकिन थाने में SHO और डीएसपी के बॉडीगार्ड सहित पुलिसकर्मियों ने भाई के सामने ही हसीबुल की बुरी तरह से डंडे से 400 बार पिटाई शुरू कर दी। थानेदार और डीएसपी के बॉडीगार्ड ने सिपाही के साथ मिलकर मेरे भाई की डंडे से 400 बार पिटाई की परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने पिटाई रोकने की गुहार लगाई, तो पुलिस ने उन्हें भी थप्पड़ मारा।

Nitish Kumar: दिल्ली दौरे के बाद सियासी हलचल तेज, राजद ने किया नीतीश कुमार और बीजेपी पर वार

पिटाई से हसीबुल गंभीर रूप से घायल हो गए, और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना 17 दिसंबर को हुई मवेशी लूटपाट के मामले से जुड़ी है। आरोप है कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने मवेशी व्यापारी से 5.95 लाख रुपये लूटे थे, और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया

किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा है कि मामले की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और यदि परिजनों द्वारा शिकायत की जाती है तो जांच की जाएगी। एसपी सागर कुमार ने भी कहा कि अब तक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन यदि शिकायत मिलेगी, तो जांच की जाएगी। इस घटना ने पुलिस की गुंडागर्दी को उजागर किया है, और परिजनों ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की मांग की है।

Delhi Crime: गोवा का ऐसा फेस्टिवल जो युवक के लिए बना काल! कुछ ही पलों में ले गया ऐसे जान, जानकर रह जाएंगे हैरान