India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics News: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘डीके टैक्स’ को लेकर हमला बोला था, जिसके जवाब में राजेंद्र सिंह ने तेजस्वी को उनके पिता लालू प्रसाद यादव से सवाल करने की सलाह दी। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने ‘चारा टैक्स’ से लेकर ‘गुंडा टैक्स’ तक हर प्रकार का टैक्स वसूला और बिहार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।
दिल्ली में क्राइम की वार्षिक रिपोर्ट में दिखी रेप-मर्डर में गिरावट! कुल अपराध मामलों में हुई वृद्धि
राजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि लालू यादव का राजनीतिक इतिहास भ्रष्टाचार से भरा है और उनके शासन में बिहार पिछड़ा था। साथ ही, उन्होंने तेजस्वी को चुनौती दी कि यदि उनमें दम है, तो 2025 में मुख्यमंत्री बनने का प्रयास करें। बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को नई दिशा दी है।
BJP की बड़ी कार्रवाई, पार्षद जीतू को पार्टी से किया 6 साल के लिए निष्कासित
तेजस्वी यादव के शैक्षिक योग्यता पर तंज कसते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह 9वीं फेल हैं और क्रिकेट में भी सफल नहीं हो पाए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी और महागठबंधन के कोई भी नेता चुनावी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।