India News (इंडिया न्यूज),JDU MLA Sanjeev Kumar: बिहार के खगड़िया जिले से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं। उन्होंने बिना नाम लिए लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा पर निशाना साधते हुए उन्हें “गीदड़” और “कुत्ता” कह दिया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट था।

सांसद पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

डॉ. संजीव कुमार ने परबत्ता में एनडीए के भीतर खेमेबाजी को खारिज करते हुए दावा किया कि जनता उनके साथ है और इस बार सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। उन्होंने सांसद पर भ्रष्टाचार और कामचोरी के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वो किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। अगुवानी-सुल्तानगंज पुल की स्थिति पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का शिकार हो चुका है। उन्होंने कहा कि वो अपने फंड में कमीशनखोरी को जगह नहीं देते और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे।

विरोधियों पर साधा निशाना

अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के बाद “कमीशनखोरी” में लिप्त हो गए हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाने और उनके खिलाफ अभियान चलाने की बात कही। विधायक ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सनातन धर्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

‘चीन भारत का दुश्मन नहीं…’ सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस ने कर दिया कुछ ऐसा, खुश हो गई बीजेपी

सांसद गलती से आ गए राजनीती में

डॉ. संजीव कुमार ने सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि “अभी उनका दूध का दांत नहीं टूटा है” और वो राजनीति में गलती से जगह बना गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वो सभी का “इलाज” करना जानते हैं। इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान खगड़िया सीट लोजपा (रा.) को मिलने पर भी डॉ. संजीव ने खुलकर विरोध किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर महागठबंधन प्रत्याशी का समर्थन करते हुए पोस्ट किया था, जिससे जिले की राजनीति में भूचाल आ गया था।

खगड़िया NDA में बढ़ा तनाव

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान भी डॉ. संजीव ने अपने ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए थे। नजरबंदी के बावजूद उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला था। उनके हालिया बयानों से खगड़िया एनडीए में तनाव बढ़ गया है, जिससे आगामी चुनावों में गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं।