India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने के बाद पटना में उनके और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों को कांग्रेस नेता रवि गोल्डन कुमार ने लगाया है, जिसमें लिखा गया है, “राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा”।
मुकेश सहनी की VIP पार्टी ने बुलाई बैठक, क्या विधानसभा चुनाव से पहले है किसी बड़े फैसले की तैयारी?
नीतीश कुमार के बेटे का क्यों हो रहा विरोध ?
पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें हैं और यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर निशांत कुमार हरनौत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो रवि गोल्डन कुमार उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। रवि गोल्डन ने खुद को नालंदा के हरनौत विधानसभा क्षेत्र का भावी प्रत्याशी बताया है। पोस्टर में राहुल गांधी के साथ उनका चित्र भी है और वह खुद को “प्रजा का बेटा” बता रहे हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं और इस बीच सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में लाने की मांग जोर पकड़ रही है। कुछ जेडीयू नेता चाहते हैं कि निशांत को हरनौत से विधानसभा चुनाव लड़वाया जाए, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
होली के बाद निशांत कुमार ले सकते है राजनीति में एंट्री
सियासी गलियारों में चर्चा है कि होली के बाद निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं। उनका संभावित चुनावी क्षेत्र हरनौत नालंदा जिला में स्थित है, जो नीतीश कुमार का गृह जिला है। अब देखना यह है कि क्या निशांत राजनीति में कदम रखते हैं और यदि हां, तो क्या वह हरनौत से चुनावी मैदान में उतरते हैं।