India News (इंडिया न्यूज), Prashant Kishor: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने 35 वर्षों तक बिहार पर शासन किया और राज्य को बर्बाद कर दिया। प्रशांत किशोर का कहना है कि सामाजिक न्याय के नाम पर जनता को केवल ठगा गया और बिहार आज भी पिछड़ेपन से जूझ रहा है।
भूमिहीनों के लिए भूमि सुधार की बात
पटना के सीएलटी घाट पर जन सुराज द्वारा स्थापित आश्रम में प्रशांत किशोर ने भूमिहीनों के हक में भूमि सुधार लागू करने की बात कही। उन्होंने बताया कि बिहार में 100 में से 60 प्रतिशत परिवार भूमिहीन हैं और राज्य की अधिकांश ज़मीन केवल 8 जातियों के पास सिमटकर रह गई है। प्रशांत किशोर का कहना है कि जिनके पास ज़मीन है, वे भी प्रशासनिक भ्रष्टाचार की वजह से इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
Bihar Crime: खाली घरों को अंधेरे में बनाते थे निशाना, लाखों रुपये के चोरी का सामान बरामद, छानबीन में पुलिस ने पाया अजीबोगरीब सामान
उन्होंने कहा कि विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में दान दी गई ज़मीन का कोई अता-पता नहीं है। जन सुराज सत्ता में आने के बाद तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगी और भूमिहीनों को जमीन दिलाएगी।
जन सुराज के 5 मंत्र
प्रशांत किशोर ने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के 5 प्रमुख मंत्र गिनाए:
1. भूमिहीनों को ज़मीन
2. सभी को समान शिक्षा
3. रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता
4. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
5. सभी के लिए समान अवसर
2025 के चुनावों की तैयारी
जन सुराज 2025 के विधानसभा चुनावों में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर बिहार में नई राजनीति की शुरुआत करेगी। उनका कहना है कि बिहार को एक नई दिशा देने के लिए जन सुराज का विजन बेहद जरूरी है। अब देखना यह होगा कि प्रशांत किशोर की रणनीति बिहार की राजनीति में कितनी असरदार साबित होती है और जनता उनके वादों को कितना समर्थन देती है।