India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 11 अप्रैल, 2025 को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली निकालने का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब जन सुराज आंदोलन की शुरुआत हुई थी, तब भी इसकी शुरुआत गांधी मैदान से हुई थी और अब इसका फैसला भी वहीं पर होगा। यह रैली बिहार में बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने वाली है। बिहार की बदहाली को खत्म करने का संकल्प लेना होगा और इस रैली के जरिए नई राजनीति की शुरुआत होगी।
MP News: हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला…अब नहीं कर पाएगी बिजली कंपनी बकाया वसूली के लिए संपत्ति जब्त
कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
प्रशांत किशोर ने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि बिहार की बदहाली की यह आखिरी होली होनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जन सुराज का लक्ष्य बिहार को विकास के पथ पर ले जाना है और इसके लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
PM मोदी और नीतीश पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने PM मोदी और बिहार CM पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार को 100 करोड़ रुपये का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही बटोर रहे हैं, जबकि गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन ला रहे हैं। BJP ने नीतीश कुमार को ‘लाडला’ कहकर उनके साथ गठबंधन को मजबूत किया और 7 मंत्रियों को पद देकर सत्ता का संतुलन बना लिया।
UP में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
चुनाव को लेकर की ये अपील
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर इस बार गलती से भी JDU को एक भी सीट मिल गई तो नीतीश कुमार सत्ता में आने का रास्ता खोज लेंगे। PM मोदी कह दें कि नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे तो वो बिहार को भी बेचने को तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वो जनता के बीच जाएं और जागरूकता फैलाएं तथा इस बार चुनाव में जदयू को पूरी तरह से खत्म कर दें।