India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। वहीँ अब नेताओं के बयान लगातार सियासी हलचल तेज कर रहे हैं। इसी बीच जन सुराज यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर लगातार एक्शन में हैं और जगह जगह सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रशांत किशोर बुधवार की शाम सारण में थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं। लेकिन आप मुझे नहीं जानते, मैंने 10 सीएम बनाने के लिए मेहनत की है, आज मैं सीएम बनने के लिए नहीं बल्कि अपना सपना पूरा करने के लिए मेहनत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि, मेरा एक सपना है, मैं मानूंगा कि बिहार का विकास तब हुआ जब हरियाणा और पंजाब से लोग रोजगार के लिए बिहार आएंगे।
भारत-पाक जंग से ऑब्सेस्ड हुए ट्रंप, एक बार फिर किया ये काम, अब तो अफ्रीका तक पहुंचा मामला
रोकी गई यात्रा
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछली बार, प्रशांत किशोर नालंदा जिले के कल्याण बिगहा गांव में जन सुराज यात्रा को संबोधित करने वाले थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें ये करने नहीं दिया। जिसके बाद उनकी वहां मौजूद अधिकारियों से बहस भी हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि उनके पास भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं। उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। अब प्रशासन ने मुझसे कहा कि मैं कल्याण बिगहा नहीं जा सकता क्योंकि ऊपर से ऐसे आदेश हैं।
CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीँ इसके बाद प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। अगर मैं आपके निर्देश का पालन नहीं करूंगा तो क्या वो करेंगे? उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारे पास कोई आदेश नहीं है। इस दौरान पीके ने नीतीश कुमार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम ने यहां अच्छी सड़कें बनवाई हैं, ऐसा पूरे बिहार में होना चाहिए। यह बिहार में शुरू हुई नई परंपरा है। दो दिन पहले राहुल गांधी बिहार में थे, उन्हें भी रोका गया। मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार ऐसा आदेश दे सकते हैं।
दिल्ली में भारी बारिश और तूफान ने मचाई ऐसी तबाही, तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह, इतने लोगों की हुई मौत