India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक 21 वर्षीय युवक को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना ढेलवा गोसाई गांव की है, जहां बिहारी बीघा निवासी रविंद्र सिंह के बेटे दीपक कुमार को सिर में गोली मार दी गई। बुधवार को हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली लगने के बाद दीपक तुरंत जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दीपक के परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे गंभीर हालत में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर गए।
इलाज के दौरान हुई मौत
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में दीपक का प्राथमिक इलाज हुआ, लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया। अफसोस, एनएमसीएच पहुंचते ही डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के पीछे रंजिश या अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
बिहार की राजनीति में नया मोड़, लालू ने खेला नया सियासी दांव,क्या पारस महागठबंधन में होंगे शामिल?
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। दीपक के परिवार पर यह घटना कहर बनकर टूटी है परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
प्रशासन पर सवाल
इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी से सटे इलाकों में बढ़ते अपराध पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। घटना से गुस्साए स्थानीय लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
2027 तक ऊर्जा के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा राजस्थान, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं