India News (इंडिया न्यूज़), Shakti,Purnia News: बिहार के पूर्णिया में बस और पैसेंजर्स से भरे ऑटो के बीच हुई आमने -सामने की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत। 7 लोग घायल हैं। इनमें से 1 की हालत नाजुक बनी हुई है। बस की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी। हादसा इतना खतरनाक था कि ऑटो के प्रखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुटी, वहीं घटना की सूचना मिलते ही के.नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानियों लोगो की मदद से यात्रियों को रेस्क्यू कर ऑटो और ट्रक के नीचे से निकाला गया।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
इस दर्दनाक हादसे के शिकार हुए सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के जीएमसीएच भेजा गया। मृतकों की पहचान घटना के संबंध में के. नगर क्षेत्र संख्या 18 जिला परिषद सदस्य देशबंधु कुमार ,काझा के मुखिया राजेश कुमार साह और
स्थानीय चंदन किशोर चौधरी ने बताया कि करीब के. नगर थाना के इथेनॉल फैक्ट्री के समीप बस पूर्णिया से धमदाहा की ओर जा रही थी, जबकि पैसेंजर्स से भरा ऑटो धमदाहा के बिशुनपुर से पूर्णिया आ रहा था। तभी तेज रफ्तार बस और पैसेंजर्स से भरा ऑटो में आमने -सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिसमे 3 लोगों की तुरंत मौत हो गई। 5-7 लोग घायल हो गए। इनमे से 2 की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
Also Read:
- Petrol-Diesel के ताजा रेट जारी, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक
- ‘ऑपरेशन विजय’ से लेकर ‘ऑपरेशन गंगा’ तक जानें देश के 10 अहम Operations के बारे में!