India News( इंडिया न्यूज़),Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन उनके पति और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खास अंदाज में मनाया।
लाल गुलाब का फूल भेंट कर बनाया दिन खास
1 जनवरी 2025 को राबड़ी देवी के जन्मदिन पर लालू ने सुबह-सुबह उन्हें लाल गुलाब का फूल भेंट कर यह खास दिन यादगार बना दिया। इस प्यारे पल की तस्वीरें राबड़ी देवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। तस्वीरों में लालू और राबड़ी के बीच गहरी बॉन्डिंग नजर आई। राबड़ी ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब,” जो उनके रिश्ते की गर्मजोशी को बयां करता है। लालू और राबड़ी का यह खास पल उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
राबड़ी देवी ने राजनीति में भी गहरी साझेदारी निभाई है
राबड़ी देवी ने लालू के साथ मिलकर राजनीति में भी गहरी साझेदारी निभाई है। साल 2014 में लालू ने अपनी सारण संसदीय सीट राबड़ी देवी को सौंपते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था। उस समय लालू ने मंच से उनके गले में माला डालते हुए इसे शादी की रस्म बताया था। हालांकि, इस चुनाव में राबड़ी को बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से हार का सामना करना पड़ा था। राबड़ी देवी का यह जन्मदिन सिर्फ निजी पल नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन के मेल का प्रतीक भी था। लालू और राबड़ी के इस प्यारे अंदाज ने सोशल मीडिया पर कई दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं बटोरीं।