India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। वहीँ तेजस्वी से लेकर राहुल गांधी तक बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नजर बिहार ओर तिकी हुई है है। जिसके चलते अब राहुल गांधी एक बार फिर 6 जून को बिहार के नालंदा में पहुचेंगे, यहाँ वो अति पिछड़ा वर्ग ओबीसी और ईबीसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। और इन लोगों को बहलाने का प्रयास करेंगे। वहीँ अब इन्होने बिहार चुनाव के लिए रणनीति भी तैयार कर ली है। पिछले पांच महीनों में यह उनका छठा बिहार दौरा होगा। वहीँ अब कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने ये उड़ान अकेले ही भरी है और तेजस्वी का इससे कोई लेना देना नहीं है। या यूँ कहा जाए कि अब इनका चुनाव में अकेले उतरने का ही इरादा है।

Trump पर फूटा एलन मस्क का गुस्सा, टैक्स बिल को लेकर कह दी बड़ी बात

नालंदा पहुंचेंगे राहुल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राहुल गांधी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा पहुंचेंगे और ओबीसी और ईबीसी वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिहार की कुल आबादी में ओबीसी और ईबीसी की हिस्सेदारी करीब 36 फीसदी है, जो किसी भी गठबंधन की जीत के लिए काफी अहम मानी जाती है। वहीँ राहुल गांधी इस ही इरादे से नालंदा जा रहे हैं कि इनको अपनी तरफ किया जा सके।

साफ जाहिर हुई प्लानिंग

राहुल गांधी का नालंदा दौरा ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ और ‘शिक्षा न्याय संवाद’ जैसे अभियानों का हिस्सा है, जिसके जरिए कांग्रेस युवाओं, दलितों और अति पिछड़े वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है। राजगीर में ओबीसी-ईबीसी सम्मेलन में इस बार राहुल गांधी नीतीश सरकार पर हमला बोलेंगे और रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दे उठाएंगे।

7 सालों की खिसियाहट…अचानक सड़कों पर मुर्गा बनकर घूमने लगी इस शहर की जनता, हनुमान चालीसा पढ़ते हुए Video वायरल