India News (इंडिया न्यूज), Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार दौरे पर हैं। बता दें, बतौर रेल मंत्री यह उनका पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वे बेतिया में 120 करोड़ रुपये की लागत से बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे*। साथ ही, रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

मोहन सरकार का 55 लाख लोगों को सीधा फायदा, मध्य प्रदेश में पेंशन राशि बढ़ाने की तैयारी

रेल मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव *दिल्ली से गोरखपुर* तक फ्लाइट से आएंगे। इसके बाद वे दोपहर *12:15 बजे गोरखपुर से ट्रेन द्वारा बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका बेतिया रेलवे स्टेशन पर आगमन दोपहर 2:30 बजे होगा। बताया गया है कि, बेतिया में वे लगभग तीन घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे बेतिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा पटना के लिए रवाना होंगे। पटना पहुंचने के बाद वे फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे।

120 करोड़ की लागत से बना रेल ओवरब्रिज

जानकारी के मुताबिक, बेतिया में जिस रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा, वह 365 मीटर लंबा है, जबकि इसके साथ बने एप्रोच पथ की लंबाई 850 मीटर* है। इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था और इसे पूरा करने में 120 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे पहले 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया-लौरिया रूट के ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मैनाटांड़ और चनपटिया रूट के ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

रेलवे विकास कार्यों की समीक्षा

बता दें, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री रेलवे अधिकारियों के साथ कई रेल परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। हाल ही में पेश हुए बजट के बाद यह दौरा बिहार के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसके साथ-साथ रेल मंत्री के आगमन को लेकर *सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बेतिया के लोग इस महत्वपूर्ण परियोजना के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘ट्रॉफी जीतो या नहीं, भारत को जरूर हराना…’ PM Shehbaz ने पाकिस्तानी टीम के सामने रख दी बड़ी मांग, सुनकर सदमें में आ गए खिलाड़ी