India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले में दिहाड़ी मजदूर के अपहरण और जबरन जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री के भाई पर कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के फॉर्च्यूनर वाहन को जेसीबी से खींचकर जब्त कर लिया है और अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में बेतिया के पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने मामले में विशेष टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल गुलाबबाग से उस फॉर्च्यूनर कार को जब्त किया, जिसका इस्तेमाल मजदूर के अपहरण में किया गया था। एसडीपीओ विवेक दीप ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

Bihar Band: नहीं संभल रहा BPSC का हंगामा! पप्पू यादव पर दर्ज हुई FIR, हिरासत में पहुंचे 15 प्रदर्शनकारी

पुलिस ने बताया

यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल की है, जहां दिहाड़ी मजदूर को अपहरण कर लिया गया। CCTV फुटेज में देखा गया कि एक शख्स पिस्टल की नोंक पर मजदूर को कार में जबरन बैठा कर ले जाता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस फुटेज को प्रेस कांफ्रेंस में पेश कर मंत्री के भाई पर आरोप लगाए थे और पिस्टल के दम पर जमीन लिखवाने का दावा किया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से अग्रिम कार्रवाई की अनुमति ली जाएगी।

Maha Kumbh 2025: वाराणसी जानें वालों हो जाओं सावधान!, अब ट्रेन में आपको नहीं निलेगी ये चीज, पकड़े गए तो होगा बड़ा एक्शन