India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: बिहार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद आप थर थर कांपने लगेंगे। दरअसल, यहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर सोते समय कुतर दिए गए। वहीँ बताया जा रहा है कि अस्पताल में मौजूद चूहों ने मरीज के पैरबुरी तरह कुतर दिए। जिसके कारण उसके पेअर जख्मी हो गए। वहीँ मरीज का कहना है कि रात को जब वो सोया तो सब ठीक था लेकिन सुबह जब उठा तो उसके पैर कटे हुए थे। वहीँ इस घटना के बाद विपक्ष ने जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। वहीँ इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर स्वास्थ्य मंत्री पर जबरदस्त निशाना साधा।

पैरों में दिखने लगे ये 5 लक्षण, तो हो जाएं तुरंत सावधान

X पर शेयर किया वीडियो

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक दिव्यांग मरीज गहरी नींद में था, तभी उसके पैर के अंगूठे चूहे ने कुतर दिए। इसी अस्पताल में कुछ दिन पहले एक मृतक की आंख भी चूहे ने कुतर दी थी, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीँ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और बिहार की कार्येप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

बर्बादी की राह पर बिहार

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने लिखा कि RSS/BJP के CM उम्मीदवार बनकर अहंकार में घूम रहे अशुभ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उस स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बर्बाद कर दिया है जिसे हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत करके सुधारा था। अब स्वास्थ्य विभाग फिर से बर्बादी की राह पर है। जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर सकता, जहां स्वस्थ व्यक्ति बीमार पड़ जाए, वह मरीजों का इलाज क्या करेगा?

विधायकों पर CM Rekha का सबसे बड़ा एक्शन, रातों-रात काट लिए इतने करोड़ रुपए, जानें जनता क्यों पीट रही छाती?