India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Begusarai: बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी अहले सुबह बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने एक सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा हॉल्ट के समीप की है। मृतक की पहचान फतेहा निवासी जवाहर चौधरी के रूप में की गई है।
जमीनी विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व मृतक के छोटे पुत्र की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों के अनुसार जमीनी विवाद में अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि, पुत्र की हत्या के मामले में उनकी गवाही होनी थी और इस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान बीच गांव में इस घटना को अंजाम दिया है।
सेवानिवृत्त शिक्षक की घटनास्थल पर ही हो गई मौत
वह कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर एक सवाल खड़े कर रही है। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त शिक्षक मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहा था तभी अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी गोली लगते ही सेवानिवृत्त शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछड़ा थाना पुलिस को दी बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि एक रिटायर शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
Read more: पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, चलती बस में आग लगने से 20 लोगों की जलकर मौत