India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है। हाल ही में सीएम योगी के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह देश चलेगा अपने नियम कानून संविधान से न की योगी आदित्यनाथ के ज्ञान से। योगी सनातन का ढोंग कर रहे हैं। कुंभ में भी वोट खोज रहे हैं। नौकरी पर कब बात करेंगे। बेरोजगारी, गरीबी कब दूर करेंगे। योगी संविधान की कसम खाए हैं और हिन्दू-मुस्लिम पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं।

RJD नेता ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पहले भी लोग कुंभ स्नान करते थे। 2013 में योगी ने कुंभ स्नान किया या नहीं किया ये किसी ने नहीं देखा, लेकिन इस बार वे कुंभ में अपना वोट खोज रहे हैं, इसलिए बार-बार कह रहे हैं कि कुंभ में इतने लोगों ने स्नान कर लिया। यह देश होली भी मनाएगा और जुम्मे की नमाज भी अदा करेगा। आपसी भाईचारा किसी भी कीमत पर कायम रहेगा।

होली के रंग में रंगा पूरा देश! CM योगी ने इस अंदाज में खेली होली; Vidoes में देखिए देश कैसे मना रहा है जश्न

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी गंगा-जमुना तहजीब के रंग को बदरंग करने का प्रयास करेगा वो हिंदुस्तान में कामयाब नहीं होगा। हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है इसलिए कहा गया है सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि सीएम योगी क्या ज्ञान देंगे। यह तो चाहते हैं कि दंगा, फसाद, उन्माद हो, ये दंगाई उन्मादी भाषा कम से कम मुख्यमंत्री को नहीं बोलनी चाहिए।

जानें, क्या था CM योगी का बयान

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि पर्व और त्योहारों की ऐसी परंपरा किसी देश में, किसी जाति, धर्म के पास नहीं है जितनी सनातन धर्म में है। इन पर्व और त्योहारों के माध्यम से ही भारत आगे बढ़ता है। जो लोग सनातन धर्म को कोसते थे, उन्होंने सनातन धर्म का सामर्थ्य प्रयागराज महाकुंभ में देखा। 66 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया। तुम सनातन धर्म को बदनाम करते थे तुम्हें देखना है तो प्रयागराज के संगम में आ कर के देखो। दुनिया विस्मयकारी, अविस्मरणीय घटना को देखकर भौचक थी, लेकिन सनातन धर्मावलंबी उत्साह में डूबे थे। ये कौन लोग हैं जो बांटने का काम कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया था। जो गोहत्या करते थे। होली भी परस्पर गले मिलने और एकता का संदेश देकर गले मिलेंगे।