India News (इंडिया न्यूज)RJD Posters: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है। आरजेडी ने पार्टी कार्यालय और अन्य जगहों पर पोस्टर लगाकर केंद्र सरकार को घेरा है। दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जवाब दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार चुनावी राज्य बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने पटना में रोड शो भी किया।

काजू-बादाम को पछाड़ शरीर में उनसे दोगुना ज्यादा फुर्ती भरता है ये ड्राई फ्रूट, मसल्स गेन के लिए ट्रेनर्स की होता है पहली चॉइज़

पोस्टर में पीएम मोदी की कार्टून स्टाइल वाली तस्वीर

उस दौरान जगह-जगह ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर लगाए गए थे। सेना के पराक्रम को दिखाने की कोशिश की गई थी। पीएम ने बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। वहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया। अब आरजेडी ने पोस्टर के जरिए पीएम से सवाल किया है। पोस्टर में पीएम मोदी की कार्टून स्टाइल वाली तस्वीर है। सवाल पूछा गया है कि रोजगार का वादा कब पूरा होगा?

हर घर से युवाओं को रोजगार कब दिया जाएगा? अब हर घर सिंदूर भेजने का वादा किया जा रहा है। सिंदूर देकर भाग जाना पुरानी आदत है। अब उन्हें सिंदूर की कीमत समझ में आ गई है। पोस्टर में पीएम मोदी को सिंदूर लेते हुए दिखाया गया है। बेरोजगारी के बारे में पूछे जाने पर पीएम पकौड़े बेचने की बात करते हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि युवा पकौड़े बेच रहे हैं। इस पर लिखा है- पकौड़ा रोजगार. पोस्टर आरजेडी नेता संजू कोहली के जरिए लगवाए गए हैं।

आरजेडी कर रही है घेराबंदी

आपको बता दें कि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पार्टी हर घर सिंदूर भेजने का कोई कार्यक्रम नहीं चला रही है। न ही आने वाले दिनों में ऐसा होने वाला है। विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है, लेकिन आरजेडी घेराबंदी कर रही है। पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे, उन्होंने पटना में रोड शो किया। उन्होंने बीजेपी दफ्तर में चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बिक्रमगंज में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने बिहार को कई सौगातें भी दीं. शुक्रवार को वे वापस दिल्ली चले गए।

जींद में एनआईए की रेड, सुबह पांच बजे जिम संचालक के घर पहुंची टीम, सस्पेक्ट अकाउंट में हुए थे रुपए ट्रांसफर