India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होने में अभी करीब 8 महीने बचे हैं। राजनीतिक दलों के बीच जुबानी वार के साथ पोस्टर वार भी जारी है। पटना में एक बार फिर आरजेडी ने नया पोस्टर जारी कर दिया है। राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें एक तरफ तेजस्वी यादव की योजनाओं के बारे में बताया गया है। दूसरी तरफ बिहार की हालत गंभीर बताई गई। इस पोस्टर के माध्यम से सीधा हमला NDA सरकार पर किया गया है।
तीर से बिहार घायल
आरजेडी के इस नए पोस्टर में बिहार का नक्शा दिखाया गया है नक्शे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU का चुनावी चिन्ह तीर को दिखाया गया है। तीर से बिहार घायल है और इस घायल होते बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना कद बढ़ा रही है। पोस्टर में सबसे ऊपर अखबार की सुर्खियों की कटिंग दिखाई गई है, जिसके ऊपर लिखा है मात्र तीन दिनों की यह खबरें हैं।
पोस्टर में योजना का खुलासा
पोस्टर के माध्यम से RJD ने NDA सरकार को वेंटिलेटर पर रख दिया है और इलाज तेजस्वी यादव कर रहे हैं। दरअसल, इस पोस्टर को आरजेडी नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव के नेता भाई अरुण कुमार ने लगाया है। पोस्टर में तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर है, जिसमें उन्होंने हाथों में रोशनी देता हुआ लालटेन पकड़ रखा है। उस लालटेन की रोशनी में तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान की गई योजनाओं की घोषणाओं को दिखाया गया है।
पोस्टर में युवाओं की नौकरी का जिक्र
इसी के साथ पोस्टर में 2500 रुपये ‘माई-बहिन मान योजना’, हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक पेंशन योजना को बढ़ाकर 1500 प्रति माह देने के वादे को भी दिखाया गया है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे का भी जिक्र किया गया है और बिहार में बढ़ते अपराध का भी जिक्र किया गया है।
महाकुंभ संगम को लेकर शिवपाल यादव ने दिया ऐसा विवादित बयान, सनातनियों का खून खौल जाएगा
पार्टी ने BJP पर साधा निशाना
तो वहीं, पोस्टर पास करने वाले आरजेडी नेता भाई अरुण कुमार का कहना है कि जो रक्त चरित्र भारतीय जनता पार्टी का है, वह सब लोग देख रहे हैं कि कैसे जदयू की आड़ में बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना पैर पसार रही है। भाई अरुण ने सीधे तौर पर इसका जिम्मेदार नीतीश कुमार को नहीं ठहराया है, बल्कि बीजेपी पर आरोप लगाया है।