India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया। फतुहा चौराहा पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 26 वर्षीय युवक शानू कुमार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर बवाल काटा और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Himachal Weather Report: सावधान! हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का बढ़ता कहर, 583 सड़कें बंद
कैसे हुआ हादसा?
फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय नगीना यादव के बेटे शानू कुमार किसी काम से फतुहा चौराहा गए थे। सड़क पार करते समय महारानी चौक से दरियापुर जा रहे सीमेंट से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की। भीड़ ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
स्थिति को काबू में करने के लिए फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार के नेतृत्व में 5-6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद जले हुए ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। घटना के करीब तीन घंटे बाद हालात सामान्य हो सके।