India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: सहरसा जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना बनगांव थाना क्षेत्र के गोरहो चौक के समीप हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे सवारी से लदी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

कहां कहां हुए हादसे?

इस दुर्घटना में दो महिलाओं, सौवरती देवी (55) और दरुदन खातून (48), की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो चंद्रायन से सहरसा की ओर जा रही थी, जब गोरहो चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

Lalu Yadav offer: ‘लालू जी क्या बोलते हैं , वो जानें…’, लालू के ऑफर पर जेडीयू का तीखा जवाब

हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर बलुआहा की दिशा में फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज के लिए बरियाही पीएचसी भेजा, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

दूसरी घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक और सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। दोनों घटनाओं में कुल मिलाकर आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

फूड डिलिवरी एप पर मिल रही गर्लफ्रेंड? नए साल पर टूट गईं सारी हदें, दिमाग घुमा देगा पूरा मामला