India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हाल ही में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी के समीप स्थित पूजा पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे अपराधियों की करतूत साफ देखी जा सकती है।

क्या है पूरा मामला

घटना के दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनमें से एक ने पहले अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया और फिर अचानक अपनी बाइक आगे बढ़ाकर उतर गया। इसके बाद उसने नोजल मेन के गले में लटका रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। जब नोजल मेन ने विरोध किया, तो सभी अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली और फायरिंग करने का प्रयास किया। डर का माहौल बनाते हुए बदमाश पेट्रोल पंप कर्मी के पास से रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

Gaya Howrah Express: हो गई बड़ी अनहोनी! गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की दर्दनाक मौत

पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार, अपराधियों ने लगभग 22 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

आए दिन बढ़ रहे हैं लूटपाट के मामले

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सहरसा में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं। आए दिन बढ़ती लूटपाट की घटनाओं से व्यापारी और आम जनता में डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है।

चली जाएगी Rahul Gandhi की सांसदी? सदन से निकाली गई थीं दादी इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी भी फंसीं, जानें क्या है तीनों की वो गलती