India News Bihar (इंडिया न्यूज) Rohtas Accident: रोहतास में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दीपक कुमार और सत्येंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
जानें पूरा मामला
मृतक युवक सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे थे और सुबह दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे थे। दीपक और सत्येंद्र, दोनों की उम्र 21 साल थी, जबकि घायल युवक की उम्र 12 साल बताई जा रही है। हादसे के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे और प्रशासन पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। कई घंटों तक सड़क पर यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
मामले की कार्रवाई जारी
मामले में पुलिस ने गुस्साए हुए ग्रामीणों को हटाकर यातायात चालू कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए फौरन भेजा। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया है, लेकिन हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
Read More: Jamui Fake IPS: फेक IPS मिथिलेश का नया सपना! अब चल पड़ा डॉक्टर बनने…