India News (इंडिया न्यूज), Rohtas Crime: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन से करीब 55 दिनों से लापता 5 वर्षीय बच्ची उमरा का शव उसके घर के पीछे एक जलजमाव वाले गड्ढे से बरामद किया गया। यह खबर सामने आते ही इलाके में सन्नाटा और सनसनी दोनों फैल गई।

सात थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

उमरा 31 दिसंबर 2024 से लापता थी, और उसकी बरामदगी के लिए सात थानों की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी, लेकिन इतने दिनों तक तलाश करने के बावजूद बच्ची का शव उसके घर के पीछे ही मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Trending News: दसवीं की परीक्षा देने के बाद छात्रों ने मचाया हुड़दंग, जमकर तोड़ा DJ फ्लोर, वीडियो हुआ वायरल

हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले को हर एंगल से जांच रही है। सवाल यह है कि –

1. क्या उमरा की डूबने से मौत हुई?
2. या फिर उसकी हत्या कर शव गड्ढे में फेंका गया?
3. अगर यह हत्या है, तो कौन इसके पीछे है और क्यों?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उमरा की मौत दुर्घटना थी या साजिश। फिलहाल, एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

इलाके में आक्रोश, संगठनों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

उमरा की सकुशल वापसी के लिए पिछले एक महीने से कई संगठनों ने आंदोलन भी किया था, लेकिन अब उसका शव मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों और सामाजिक संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले।

Uttarakhand News: ऊर्जा निगम की ऐसी लापरवाही, बिजली उपभोक्ताओं को थमाया गलत बिल, अब 13 साल बाद होगा एक्शन